राधे राधे आजका भगवत चिन्तन
इच्छाशक्ति
दुनिया में सबसे अधिक कोई बलवान है तो वो है इच्छाशक्ति। दुनिया की हर चीज इसके माध्यम से तुम्हें मिल सकती है। चाह होगी तो राह अपने आप मिल जाएगी। वो हर चीज तुम्हें प्राप्त होती है जो तुम्हारे लिए जुनून बन जाती है।
स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि आगे बढ़ने की, महान बनने की , सफल होने की, कुछ अलग करने की इच्छा जरूर रखो।
संसार के जितने भी साधन है वो इन्सान के लिए ही बने हैं। तुमने अपने दोनों हाथ आँखों पर रख रखे हैं और चिल्ला रहे हो कि अँधेरा है।
अपने हाथ अलग करो, देखो चारों तरफ प्रकाश है। कमजोर को कुछ भी नहीं मिलता। साहसी को सब कुछ मिलता है। कायरता के अंधेरे से बाहर निकलो और आगे बढ़ने का सपना देखो, उसी को जियो। हर चीज तुम्हें प्राप्त होगी।
जय श्री कृष्णा
जय जय श्री राम
आज का भगवद चिन्तन, भगवद चिन्तन, भगवत चिन्तन,आज का भगवत चिन्तन,राधे राधे,Aaj Ka Bhagwat Chintan,Aaj Ka Bhagwad Chintan,bhagvat katha, bhagvad katha,bhagvad gita,bhagvat geeta,