आकाश तत्व से मिलती है सुनने की शक्ति

Vaidik Jyotish

आकाश तत्व के अधिपति ग्रह गुरु व देवता ब्रह्मा हैं , यह तत्व व्यक्ति को सुनने की शक्ति प्रदान करता है और घर में हल्का,सौम्य और मधुर स्वर तथा शांत माहौल होना चाहिए।

लड़ाई-झगड़ा,कोलाहल व शोर-गुल से जीवंत ऊर्जाएं बाधित होती हैं, भवन का उत्तर-पूर्व कोण और ब्रह्मस्थान आकाश तत्व से प्रशासित होता है अतः इस क्षेत्र को स्वच्छ,खुला और हल्का रखें ताकि इस क्षेत्र से आने वाली लाभप्रद ऊर्जाएं भवन में अवाधरूप से प्रवेश कर सकें।

यह क्षेत्र शांतिपाठ,आत्मनिरीक्षण,पूजन व योग के लिए सर्वोत्तम है साथ ही बौद्धिक विकास,मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक समृद्धि के लिए यह दिशा स्वस्थ्य रखनी चाहिए।

खुले आकाश का भी महत्व है, इसमें नैसर्गिक ऊर्जाओं का प्रभाव निर्बाध रूप से मिलता है व सूर्य की किरणें एवं हवा का लाभ भी प्राप्त होता है।

jyotish , jyotish astrology, jyotisha, jyotish chart, jyotish meaning, jyotish near me, jyotish shastra, jyotish astrology reading, jyotish astrology chart,jyotish birth chart, jyotish book, jyotish consultation,jyotish compatibility,jyotish for beginners,jyotish for marriage,jyotish free online,

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90 ÷ 18 =