ऐसे हासिल करें अधिकतम लक्ष्य
कुछ लोग अपने समय का सदुपयोग करने में विशेषज्ञ होते हैं।
इन दिनों हर क्षेत्र में हमसे यह उम्मीद की जाती है कि तय लक्ष्यों को हम कुशलता से प्राप्त करें। आप ज्यादा अच्छे नतीजे दें इसकी चाह भी आपसे रहती है। लेकिन अच्छे परिणामों के लिए आपको स्पष्ट सोच के साथ किसी भी दिशा में आगे बढ़ना होगा। विचारों की स्पष्टता के साथ आप लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
कुछ लोग अपने समय का सदुपयोग करने में विशेषज्ञ होते हैं। वे अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा पाते हैं। वे हर सप्ताह कम घंटे काम करते हुए भी ज्यादा लक्ष्य पूरे कर लेते हैं। इसके लिए कुछ छोटी तरकीबें कारगर हो सकती हैं।
अपने दिन की शुरूआत उस काम के साथ करें जिसे आप टालते रहते हैं। उन कामों के साथ जो आपके लिए अधिक कठिन होते हैं लेकिन अति महत्वपूर्ण भी। जब एक बार आप उनका सामना कर लेंगे तो आपको ज्यादा समय उनमें नहीं देना होगा। इसके अलावा कठिन चुनौती से निपट लेने पर आपका तनाव भी खत्म होगा।
अपनी दिनचर्या में समय को पकडने की कोशिश करने के बजाय अपनी ऊर्जा का बढ़िया प्रबंधन करने की ओर ध्यान दें। आप तय करें कि आपको निजी जीवन और कामकाजी जिंदगी के बीच दिन को किस तरह बांटना है और आप बेहतर संतुलन कर पाएंगे।
अपने दिन का आकलन करें कि आपका ज्यादातर समय किस काम में व्यर्थ जाता है। क्या आप ज्यादातर समय चैटिंग, एसएमएस या फिर ई-मेल भेजने में लगाते हैं। अगर ऐसा है तो इन सभी कामों का उचित प्रबंधन करें और उसमें लगने वाले ज्यादा समय में से अपने लिए समय निकालें।
अपने दिन में काम के अलावा जो भी कर रहे हैं उसका पूरा आनंद उठाएं। अपने आराम के समय में काम के बारे में सोचकर आप अनावश्यक तनाव के लिए जगह बनाते हैं। काम को जीवन के उतने ही हिस्से में रखें जितने में आप सहजतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं।
उपलब्ध संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करना भी बेहतर नतीजे पाने के लिए जरूरी है। अक्सर बेहतर नतीजे पाते हुए आप उपलब्ध सभी संसाधनों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और इसलिए नतीजे मनचाहे नहीं मिल पाते। सभी संसाधनों का उपयोग करने की आदत आपके लिए फायदेमंद होगी।