गृह प्रवेश वास्तु पूजन
गृह प्रवेश से पहले विधिवत वास्तु पूजन कराएं
नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं? आप चाहते हैं कि नए घर में आपका जीवन खुशियों से भर जाए तो गृह प्रवेश से पहले नीचे लिखे सभी उपाय जरुर करें इससे आपका नया घर सकारात्मक उर्जा से भर जाएगा।वास्तु शांति कराएं, विधिवत वास्तु पूजन कराएं।
गृह प्रवेश करें जिससे उन्नति होगी एवं समृद्धि होगी।विधिवत गृह प्रवेश कराएं। वास्तु जप जरूर कराएं।महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
इससे भी लाभ प्राप्त होता है।देवी दुर्गा की अक्षत, लाल पुष्प, कुमकुम से पूजा करें। प्रसाद चढ़ाएं, धूप, दीप दिखाएं एवं जप करें।
निश्चित ही घर में सुख, शांति एवं समृद्धि होगी।
दुर्गासप्तशती का नौ दिन तक पाठ विधिवत घी का अखंड दीपक लगाकर, उपरांत नौ कन्याओं का भोजन (2-10 वर्ष की कन्या) करवाने से जीवन सुखद होता है।