Happy Friendship Day
फ्रेंडशिप डे मेसेज
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलदस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए !!!
सबसे अलग, सबसे प्यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे,
क्योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!
ज़िंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्ती इंक्वायरी काउंटर है,
जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!
Life में कभी हमारी दोस्ती के बारे में कोई गलतफहमी हो तो…
Happy Friendship Day
सिक्का उछालना
अगर ‘हेड’ आए तो हम दोस्त हैं
और
अगर ‘टेल’ आए तो
.
.
.
चुप के से पलट देना…दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
Happy Friendship Day
हम हर वक्त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्या ग़म है,
हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!
कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,
Happy Friendship Day
कभी वक़्त की मजबूरी बनकर रह जाती है
ये दोस्ती वो WATER है,
जितना पियो प्यास अधूरी रह जाती है !!!
दोस्त एक ऐसा ‘चोर’ होता है जो,
Happy Friendship Day
आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दुख
और हाथों की लकीरों से मौत
तक को चुरा लेता है !!!
सुना है असर है हमारी बातों में,
Happy Friendship Day
वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,
आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,
आपकी दोस्ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
Happy Friendship Day
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे दोस्त,
होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी !!!
जिसे दिल की ‘कलम’ और भरोसे की ‘इंक’ कहते हैं,
Happy Friendship Day
जिसे लम्हों की ‘किताब’ और यादों का ‘कवर’ कहते हैं,
यही वो ‘सब्जेक्ट’ है जिसे लोग दोस्ती कहते हैं !!!
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
Happy Friendship Day
बहारों का गुलदस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए !!!