Happy Friendship Day

फ्रेंडशिप डे मेसेज

ख़ुशी का पल हो तुम्‍हारे लिए,
बहारों का गुलदस्‍ता हो तुम्‍हारे लिए,
कामयाबी की मंज़‍िल हो तुम्‍हारे लिए,
बस एक प्‍यारा सा दोस्‍त बनके रहना हमारे लिए !!!


सबसे अलग, सबसे प्‍यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्‍यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्‍यों जलता है आपसे,
क्‍योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!


ज़‍िंदगी एक रेलवे स्‍टेशन की तरह है,
प्‍यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्‍ती इंक्‍वायरी काउंटर है,
जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!


Life में कभी हमारी दोस्‍ती के बारे में कोई गलतफहमी हो तो…
सिक्‍का उछालना
अगर ‘हेड’ आए तो हम दोस्‍त हैं
और
अगर ‘टेल’ आए तो
.
.
.
चुप के से पलट देना…दोस्‍त
हैप्‍पी फ्रेंडश‍िप डे

Happy Friendship Day

दोस्‍ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक्‍त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्‍या ग़म है,
हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!

Happy Friendship Day

कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,
कभी वक्‍़त की मजबूरी बनकर रह जाती है
ये दोस्‍ती वो WATER है,
जितना पियो प्‍यास अधूरी रह जाती है !!!

Happy Friendship Day

दोस्‍त एक ऐसा ‘चोर’ होता है जो,
आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी, ज़‍िंदगी से दुख
और हाथों की लकीरों से मौत
तक को चुरा लेता है !!!

Happy Friendship Day

सुना है असर है हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,
आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,
आपकी दोस्‍ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!

Happy Friendship Day

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे दोस्‍त,
होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी !!!

Happy Friendship Day

जिसे दिल की ‘कलम’ और भरोसे की ‘इंक’ कहते हैं,
जिसे लम्‍हों की ‘क‍िताब’ और यादों का ‘कवर’ कहते हैं,
यही वो ‘सब्‍जेक्‍ट’ है जिसे लोग दोस्‍ती कहते हैं !!!

Happy Friendship Day

ख़ुशी का पल हो तुम्‍हारे लिए,
बहारों का गुलदस्‍ता हो तुम्‍हारे लिए,
कामयाबी की मंज़‍िल हो तुम्‍हारे लिए,
बस एक प्‍यारा सा दोस्‍त बनके रहना हमारे लिए !!!

Happy Friendship Day

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× 2 = 12