शादी में आती रुकावट दूर करे

पलंग के नीचे न रखें ये चीजें, इनसे शादी में आती है रुकावट

घर में वास्तुदोष होने पर वहां रहने वालों को कई तरह की विपत्तियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर के सदस्यों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार वास्तुदोष के कारण कार्यों में भी बाधाएं आती हैं। यदि परिवार में किसी का विवाह नहीं हो रहा हो अथवा होने में देरी हो रही है, तो इसका कारण भी वास्तु दोष हो सकता है।

संतान का विवाह

यदि आप भी अपनी संतान के विवाह में हो रही देरी से परेशान हैं, तो एक बार घर के वास्तु दोषों पर जरूर विचार करें और आगे बताए गए उपाय करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या व्यर्थ का सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से उनके विवाह योग में बाधा उत्पन्न होती है।

वास्तु के नियमों के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवतियों को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए। ऐसा करने से इनके लिए विवाह के प्रस्ताव आने लगते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवतियों के कमरे एवं दरवाजे का रंग गुलाबी, हल्का पीला या सफेद (चमकीला) हो तो विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Vastu Purush Vastu Shastra

यदि मंगल दोष के कारण किसी के विवाह में विलंब हो रहा है, तो उसके कमरे के दरवाजे का रंग लाल अथवा गुलाबी रखने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है व विवाह प्रस्ताव आने लगते हैं।

यदि कोई विवाह योग्य युवक-युवती विवाह के लिए तैयार न हो, तो उसके कक्ष की उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट अथवा प्याली में रखनी चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से वह विवाह के लिए मान जाता है।

यदि विवाह प्रस्ताव में व्यवधान आ रहे हों तो विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो और उन्हें घर का दरवाजा दिखाई न दे।

ऐसा करने से बात पक्की होने की संभावना बढ़ जाती है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 ÷ = 12