तजुर्बे से ये 10 बातें जरुर सीखीए 

Safalata ki Kahaniya - Success Stories

जीवन जीनेका आनंद उठाइए

  1. आजकल लोग समझते ‘कम’ और समझाते ‘ज्यादा’ हैं ! तभी तो मामले सुलझते ‘कम’ उलझते ‘ज्यादा’ हैं !!
  2. ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा मुश्किल है !
  3. गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्योंकि गरीब होने में वक्त नहीं लगता !!
  4. अगर प्रार्थना नहीं कर सकते, तो गुनाह भी मत करो !!
  5. दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या थे ?? बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो ??
  6. जहाँ अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप रहना हीं बेहतर है !!
  7. धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है, धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी है !!
  8. लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको कि, उठते वक्त सहारा लेना पड़े !!
  9. शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता !!
  10. न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी में नज़र आई ! जो खुशियाँ बचपन में दोस्तों के साथ साईकिल की सवारी में नज़र आई !

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 70 = 75