तजुर्बे से ये 10 बातें जरुर सीखीए
by
sparsh
·
April 7, 2020
जीवन जीनेका आनंद उठाइए
- आजकल लोग समझते ‘कम’ और समझाते ‘ज्यादा’ हैं ! तभी तो मामले सुलझते ‘कम’ उलझते ‘ज्यादा’ हैं !!
- ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा मुश्किल है !
- गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्योंकि गरीब होने में वक्त नहीं लगता !!
- अगर प्रार्थना नहीं कर सकते, तो गुनाह भी मत करो !!
- दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या थे ?? बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो ??
- जहाँ अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप रहना हीं बेहतर है !!
- धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है, धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी है !!
- लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको कि, उठते वक्त सहारा लेना पड़े !!
- शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता !!
- न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी में नज़र आई ! जो खुशियाँ बचपन में दोस्तों के साथ साईकिल की सवारी में नज़र आई !
Like this:
Like Loading...
Tags: CycleHappinessHealthInsideloveMoneyPrayerRealRealityUnderstand
You may also like...